• Date of Birth : N/A - N/A - 1939
  • Father : डॉ. हीरानन्द
  • Mother : भगवान देवी
  • Total Books : 1

Aruna Satija (TankaraShri)

अरुणा सतीजा (टंकाराश्री)

टंकाराश्री अरुणा सतीजा का जन्म 1939 ई0 को पाकिस्तान में पिता डॉ0 हीरानन्द, मॉ भगवान देवी के घर हुआ, जो कट्टर आर्यसमाजी परिवार था। आपने राजकीय महिला महाविद्यालय, लुधियाना से बी0ए0 की परीक्षा पास की। 1962 ई0 में आपका विवाह जयपुर निवासी श्री मनोहर लाल सतीजा से हो गया। आपने एम0ए0, बीएड कर 31 वर्षों तक शिक्षा विभाग की निष्ठापूर्वक सेवा की अतः विभाग द्वारा आपको श्रेष्ठ अध्यापिका के रूप में सम्मानित किया गया। आप 1997 ई० में व्याख्याता पद से सेवानिवृत्त हो, आर्यसमाज की सेवा में जुट गईं। आप 1998 ई0 में महिला आर्यसमाज आदर्शनगर, जयपुर की मन्त्री बनीं। 2002 में टंकारा समाचार के100 सदस्य बनाने पर आपका टंकारा में सम्मान किया गया। 2006 ई० में आपको टंकारा ट्रस्ट द्वारा ऋषि बोधोत्सव पर तत्कालीन राज्यपाल श्री टी0एन0 चतुर्वेदी जी द्वारा 'टंकाराश्री' से अलंकृत किया गया। आपके लेख आर्य-जगत् की अन्य पत्र-पत्रिकाओं में भी छपते रहते हैं। वर्तमान में आप कन्या गुरुकुल दाधिया, अलवर (राजस्थान) की संरक्षिका हैं।

Author's Books